Raksha Bandhan quotes.
हमारी खूबियों को अच्छे से जानती है बहनें
हमारी कमियों को भी पहचानती है बहनें
फिर भी हमें सबसे ज्यादा मानती है बहनें.
कच्चे धागों में समाया हुआ है, ढेर सारा प्यार और अपनापन.
भाई और बहन का प्यार लेकर….. फिर से आया है सावन…
राखी कर देती है…… सारे गिले-शिकवे दूर
इतनी ताकतवर होती है…… कच्चे धागों की पावन डोर
कभी बहनें हमसे लड़ती है, कभी हमसे झगड़ती है
लेकिन बहनें हीं, हमारे सबसे करीब होती है
इसलिए तो बिना कहे, बहनें हमारी सारी बातें समझती है.
बहन कभी नहीं मांगती है, सोने-चाँदी के हार
उसे तो सिर्फ चाहिए, भाई का प्यार-दुलार.
देखो राखी का त्योहार आया…
अपने साथ प्यार की सौगात लाया
सावन भाई-बहन के रिश्ते को फिर से हरा-भरा करने पूर्णिमा के चाँद के साथ आया है.
राखी… भाई की वचनबद्धता और बहन की ममता, दुलार अपने संग लाया है.
राखी लेकर आए….. आपके जीवन में खुशियाँ हजार
रिश्तों में मिठास घोल जाए, ये भाई-बहन का प्यार
यूँ तो राखी में हर किसी की कलाई भरी होती है
पर बहन न होने का दर्द उससे पूछो………….
जिसकी कलाई राखी के दिन सूनी पड़ी होती है……….
देखो इस राखी की ताकत को……..
जो भाई किसी के आगे नहीं झुकता है
वो भी झुकता है, अपनी बहन के आगे
माना हमसे थोड़ा लड़ती, थोड़ा झगड़ती हैं बहनें
पर फिर भी सबसे अच्छी होती हैं बहनें.
सावन धरती के साथ-साथ हमारे मन और रिश्तों को फिर हरा-भरा करने आया है
वह पूर्णिमा के पूरे चाँद की रौशनी भी अपने साथ लाया है
राखी भाई की वचनबद्धता, बहन के प्यार, दुलार और ढेरों आशीर्वाद अपने साथ लाया है.
राखी का त्योहार धूमधाम से मनाइए. लेकिन हो सके तो ये भी सोचना कि :
तुम्हारी बहन अपनी रक्षा के लिए क्यों दूसरों पर निर्भर रहे

&rdquo पर एक विचार;

टिप्पणी करे